Uncategorized

खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार …

img 20260128 wa00643563662544993214268 Console Corptech

जांजगीर–चांपा। थाना बलौदा क्षेत्र अंतर्गत खड़ी भारी वाहनों से डीजल चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का 140 लीटर डीजल तथा घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन जब्त की गई है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 12 लाख 13 हजार 20 रुपये बताई गई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी विनोद कुमार, निवासी वार्ड क्रमांक 04 बुडगहन थाना बलौदा, अपने 18 चक्का वाहन क्रमांक CG-12-BS-5883 में दिनांक 27 जनवरी 2026 को 200 लीटर डीजल भरवाकर दीपका (जिला कोरबा) से कोयला लोड कर महावीर कोलवासरी बलौदा की ओर जा रहे थे। रात्रि करीब 11 बजे उन्होंने कटरा जंगल के पास सड़क किनारे वाहन खड़ा कर विश्राम किया। इसी दौरान रात लगभग 1 से 1:30 बजे के बीच कुछ व्यक्तियों की आहट सुनकर प्रार्थी नीचे उतरे तो देखा कि तीन युवक एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन खड़ी कर उनके ट्रक से डीजल चोरी कर डिब्बों में भर रहे थे।
प्रार्थी द्वारा टॉर्च की रोशनी डालते ही तीनों आरोपी स्कॉर्पियो वाहन से बुडगहन की ओर फरार हो गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही रजनीश रात्रे (24 वर्ष) निवासी खिसोरा खमदाई पारा एवं जयनारायण कैवत्र्य (20 वर्ष) निवासी बलौदा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर दिनांक 28 जनवरी 2026 को उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

rajangupta Console Corptech

इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक मनोहर सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक सुनील टैगोर, आरक्षक गजाधर पाटनवार, टिकेश्वर राठौर, संतोष रात्रे, रज्जू रात्रे, प्रहलाद निर्मलकर, रोहित साहू, संदीप सोनत एवं दीपक कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे