
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ भाजपा में एक बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला है। पार्टी ने प्रदेश के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कोरबा नगर निगम सभापति चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी की हार और बागी उम्मीदवार की जीत के बाद यह कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि कोरबा में भाजपा प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल को पराजित कर भाजपा से बागी हुए नूतन सिंह ठाकुर ने जीत दर्ज की थी। इस अप्रत्याशित नतीजे के बाद पार्टी ने नूतन सिंह ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव के निर्देश पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन को भी नोटिस भेजा गया है।

मीडिया बयान बना वजह – शो-कॉज नोटिस में लखनलाल देवांगन के एक बयान को अनुशासनहीनता माना गया है। पार्टी का कहना है कि सभापति चुनाव के बाद मीडिया में दिया गया मंत्री का बयान अनुशासन भंग करने के दायरे में आता है। पार्टी ने उनसे 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।
भाजपा के इस कड़े रुख से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी अनुशासनहीनता पर किसी भी स्तर पर समझौता करने के मूड में नहीं है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मंत्री देवांगन अपने जवाब में क्या सफाई देते हैं और पार्टी इस पर आगे क्या फैसला लेती है।