

जांजगीर–चांपा। जिले में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं त्वरित कार्रवाई को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए दिनांक 28 जनवरी 2026 को साइबर थाना जांजगीर–चांपा का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। दोपहर 12:30 बजे आयोजित यह कार्यक्रम कंट्रोल रूम, जांजगीर–चांपा से संपन्न हुआ।


उद्घाटन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से साइबर थाना जांजगीर–चांपा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
साइबर थाना की स्थापना का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, तकनीकी अपराधों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना तथा आम नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। साइबर थाना के प्रारंभ होने से ऑनलाइन ठगी, साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया अपराध, हैकिंग एवं अन्य डिजिटल अपराधों से संबंधित शिकायतों के शीघ्र निराकरण में मदद मिलेगी।


पुलिस प्रशासन का मानना है कि साइबर थाना के संचालन से जिले की डिजिटल सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी तथा आमजन को तकनीकी अपराधों से राहत मिलेगी।








