खरसियाछत्तीसगढ़

भागवताचार्य दीपक कृष्ण ने कहा पंडित धीरेंद्र कृष्ण कर रहे सनातनियों को जागृत…

खरसिया। अंचल के प्रसिद्ध भागवतवक्ता पंडित दीपक कृष्ण शास्त्री ने जमनीपाली एनटीपीसी कोरबा में चल रही भागवत के दौरान व्यास मंच से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पूर्ण समर्थन किया। वहीं कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा अन्य धर्मों में जा रहे लोगों की घर वापसी करवाई जा रही है, यही वजह है कि वे वामपंथियों की दूषित मानसिकता के शिकार हो रहे हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

उन्होंने व्यास मंच से कहा कि समस्त सनातनियों को जागरूक होने की आवश्यकता है, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी अपने धर्म को तथा अपने धर्म के महत्व को जान सकें। अज्ञानतावश लोग अपने ही धर्म को नहीं समझने के कारण दूसरों के बहकावे में आसानी से आ जाते हैं। बागेश्वरधाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातनियों को जागृत कर रहे हैं, उन्होंने किसी का धर्म परिवर्तन नहीं करवाया, वरन् जो दूसरों के बहकावे में आकर अन्य धर्मों में चले गए थे, उनकी स्वेच्छा से घर वापसी का सत्कार किया है। इस बात के लिए मैं उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूं तथा उन्हें प्रणाम करता हूं।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles