छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाराजनीतिक

डॉ. महंत के नेता प्रतिपक्ष बनने पर शाश्वत धर दीवान ने दी बधाई,कहा राज्य में जनहित मुद्दों को मजबूती के साथ उठाएगा कांग्रेस …

जांजगीरचांपा। सक्ती विधानसभा कांग्रेस के दिग्गज नेता डाँ चरण दास महन्त को विधायक दल का नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुनने पर उनके करीबी समाज सेवी युवा नेता शास्वत धर दीवान ने बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित किया है उन्होंने कांग्रेस संगठन का आभार जताते हुए कहा डॉ चरण दास महन्त के नेतृत्व में लोककल्याणी एवम जनहित के मुद्दे सदन में मजबूती के साथ रखे जाएंगे । राज्य में सरकार ने जनता के हित मे अनेक काम किये है और आगे सत्ता में नही रहने के बावजूद लोगो को समस्या न हो इन्ही विचार धाराओं पर डाँ महन्त के नेतृत्व में विपक्ष मजबूती के साथ खड़ी है । नेता प्रतिपक्ष बनने पर सक्ती एवम जांजगीर चाम्पा के महंत समर्थकों ने हर्ष ब्यक्त किया है।

mahendra Console Corptech
img 20231216 wa0003554664047641140822 Console Corptech

Related Articles