छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

अखण्ड नवधा रामायण कलश यात्रा के साथ हुआ आयोजन

बलौदा। क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसौटा में हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी 10 फरवरी से भव्य कलश यात्रा के साथ अखण्ड नवधा रामायण आयोजन किया गया है। जहां ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

रामायण की कथा सुनने आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहें हैं । शाम में आसपास के गांवों से पहुंचे भजन मंडली द्वारा देर रात तक भजन कीर्तन किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने हेतु नवधा रामायण के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी जुटे हुए हैं। वहीं बाहर से आए मानस गायन मंडलियों एवं रामायण प्रेमी एवं श्रोताओं के लिए भोजन भंडारन की व्यवस्था अनवरत 9 दिवस तक रखी गई है। आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा नवधा रामायण का व्यवस्था बनाने में जुटे हैं । इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष कमलकांत गर्ग, नितिन गौतम , नीलकमल गौतम ,नुतन नर्मदा, कुश साहू , प्रताप सिंह नर्मदा, बलदाऊ कौशिक , रतन वैष्णव, सोनू निर्मलकर , भुपेंद्र निर्मलकर , मुकेश साहू , लक्ष्मी निर्मलकर , सरजू गर्ग, भरत विश्वकर्मा, लक्ष्मी केवट , नानटी भारद्वाज, देवनारायण भारद्वाज , मुनेंद्र गौतम , अजय गौतम ,दीपक वैष्णव, अनिश कौशिल , सहित समिति के कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहें।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles