छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सचिव इंजी रवि पांडेय के आश्वासन पर छात्रों ने स्थगित किया बेमियादी भूख हड़ताल…

जांजगीर चांपा। विश्व विद्यालय रायगढ़ में हुए सेमेस्टर परीक्षाओं के घोषित परिणाम से छात्र-छात्राओ के लिए असंतोष जनक रहा। कोरोना काल के दौरान ऑफलाइन मोड पर परीक्षा आयोजित की गई । छात्र छात्राओं को अच्छे एवं प्रयासानुरूप परिणामों की उम्मीद थी किन्तु रिजल्ट पूर्णतः विपरीत आया। ज्यादातर लगभग 80% छात्रो को फैल कर दिया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पूरे जिले भर के कालेजो के यही स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण छात्रो के साथ उनके पालक भी लंबे समय से परेशांन थे, परिणामो से असंतुष्ट छात्र रि चेकिंग की मांग को लेकर लगतार एनएसयूआई के बैनर तले अपनी बात विश्वविद्यालय प्रबंधन के समक्ष रख चुके है। NSUI विधानसभा अध्यक्ष आकाश तिवारी द्वारा कुलपति को ज्ञापन, व उसके पश्चात् विश्वविद्यालय का घेराव भी किया गया था, परंतु 10 दिवस बीत जाने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र हित मे कोई सकरात्मक पहल न किये जाने के विरोध मे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आकाश तिवारी द्वारा ठाकुर छेदीलाल महाविद्यालय के प्रांगण मे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया गया था। लगातार 4 दिवस तक भूख हड़ताल चलता देख अंततः विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र हितों में पुनः मूल्यांकन की मांग को बहाल करना पड़ा। छात्र इसमें भी पीछे हटने को तैयार नही थे, परंतु छात्रो की बात सुनने पहुँचे प्रदेश सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने उनकी माँगो को मुख्यमंत्री, व उच्च शिक्षा मंत्री तक पहुँचा कर शीघ्र् उनके हित मे फैसला दिलाने का भरोसा दिलाते हुए जूस पिला कर भुख हड़ताल समाप्त करवाया गया। तब कही जाकर छात्रो ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया। जिसमें प्रमुख रुप से जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष, विधि के सीनियर छात्र कमल सिंह मरावी NSUI चेयरमैन प्रिया सिंह ठाकुर प्रियंका सिंह ठाकुर जितेंद्र दिनकर ,अनीश शर्मा,अमित राठौर, संतोषी बंजारे का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम् में अखिलेश मिश्रा अजय भारद्वाज,अमन तिवारी,सुमित सूर्यवंशी,संदीप गोयल ,संतोषी बंजारे,प्रदीप हंसराज,भूषण ताम्रकार,अरमान शर्मा ,संजीव साहू,राहुल खर,सिद्धार्थ शर्मा ,अंकित राठौर, सुरेश आदित्य नेहा डहारे निर्मला गढ़ेवालप्रकाश प्रधान भानुप्रताप प्रधान शिवाजी राठौर बलबीर सिंह रोहित कुलदीप उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles