खरसियाजांजगीर चांपा

भगवान के बारे में बताने वाला भगवान का दूसरा रूप होता है : विधायक रामकुमार यादव..

0 ग्राम चपले में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव…

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

खरसिया। खरसिया के ग्राम चपले में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का विशाल आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथा प्रवक्ता पूज्य श्री इन्द्रेश जी उपाध्याय के श्रीमुख से भक्ति की धारा प्रवाहित हो रही है। कथा के पंचम दिवस पर 10 अप्रैल सोमवार को चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव भागवत कथा में शामिल हुए। जहां उन्होंने कथा प्रवक्ता पूज्य श्री इन्द्रेश जी उपाध्याय से आशीर्वाद लिया।‌ वहीं कथा स्थल में बैठकर कथा श्रवण भी किया‌। इस दौरान उनके साथ पत्रकार संघ के अध्यक्ष तारेंद्र डनसेना, गेंदलाल श्रीवास, मुकेश पटेल, कृष्ण कुमार पटेल, गौतम डनसेना, शोभाराम नायक एवं अन्य उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

इस अवसर पर विधायक रामकुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा की “ग्राम चपले में कथा प्रवक्ता पूज्य श्री इन्द्रेश उपाध्याय जी हम सबको कथा सुना रहें हैं और हमारे पूर्वजों ने बताया है कि भगवान के बारे में बताने वाला भगवान का दूसरा रूप होता है। उन्होंने आगे कहा की बड़े सौभाग्य की बात है, जिनको हम टीवी न्यूज के माध्यम से देखते हैं सुनते हैं, आज वो यहां चपले गांव में साक्षात हमें भागवन की कथा सुना रहें हैं और हम सब यहां बैठकर कथा सुन रहें हैं और पुण्य के भागीदारी बन रहे हैं। इसके लिए एक गरीब परिवार में जन्मे बड़े भैया गेंदलाल श्रीवास जो विशाल कथा का आयोजक करके पुण्य के भागीदारी बनते हैं। उन्हें इस विशाल कथा आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं।

Related Articles