Uncategorized

खोखरा गांव में श्रीमद भागवत महापुराण कल से, गांव में शोभायात्रा निकालकर प्रारंभ किया जाएगा भागवत…

जांजगीर-चांपा। जांजगीर से लगे खोखरा गांव में श्रीमद भागवत महापुराण कथा एवं वार्षिक श्राद्ध का आयोजन कल शोभायात्रा एवं घट स्थापना के साथ 4 नवंबर से प्रारंभ होगा, जो 13 नवंबर तक चलेगा। भागवत के कथावाचक पंडित पवन चतुर्वेदी होंगे।

खोखरा गांव के प्रतिष्ठित नागरिक महेन्द्र कुमार तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में गांव के भाठापारा में श्रीमद भागवत महापुराण कथा एवं वार्षिक श्राद्ध का आयोजन 4 नवंबर से 13 नवंबर तक किया जाएगा। भागवत के कथावाचक पंडित पवन चतुर्वेदी होंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा। कल 4 नवंबर को गांव में शोभायात्रा, घट स्थापना, वेदी पूजन व गोकर्ण महात्म के साथ भागवत प्रारंभ होगा। 5 नवंबर को शुकदेव जन्म, परीक्षित जन्म, 6 नवंबर को कपिल अवतार, शिव सती प्रसंग व धु्रव चरित्र, 7 नवंबर को प्रभु नारायण कथा, जड़भारत चरित्र, अजामिल कथा, नरसिंह अवतार, 8 नवंबर को समुद्र मंथन, वामन अवतार, रामकथा, कृष्ण अवतार, 9 नवंबर को कृष्ण लीला, गोवर्धन पूजा, कंसोद्धार व रूक्मणि विवाह, 10 नवंबर को द्वारिका लीला, सुदामा चरित्र, 11 नवंबर को समुद्र हरण, कलयुग वृत्तांत, परीक्षित मोक्ष व चढ़ोत्री, 12 नवंबर को गीता, हवन, तुलसी वर्षा, तर्पण, सहस्त्रधारा व समापन होगा। 13 नवंबर को वार्षिक श्राद्ध, ब्राह्मण भोज व सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा। यजमान राजकुमार तिवारी, हरीशचंद्र तिवारी, उमेन्द्र तिवारी, लक्ष्मीनारायण तिवारी व सत्यनारायण तिवारी हैं।

Related Articles