छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

केराझरिया से पीथमपुर तक सोमवार को निकलेगी भव्य कांवड यात्रा …


चांपा। महाकाल की सेना द्वारा पवित्र सावन माह के आखरी सोमवार को कावड़ यात्रा ग्राम बिरगहनी देवाटन के सैकडो महिला एवं पुरष भक्तो द्वारा भक्ति भावना के साथ कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। यह कावड़ यात्रा सोमवार को सुबह 5:30 बजे केरझरिया से पीथमपुर बाबा कलेश्वरनाथ मंदिर के लिए निकलेगी।बाबा कलेश्वरनाथ पीथमपुर में वैसे तो हमेशा भीड़ रहता भक्तो का किंतु सावन मास के सोमवार में हजारों की संख्या में लोग जल चढ़ाने आते है।महाकाल की सेना भी सैकडो कावड़ यात्री के साथ जलाभिषेक करेंगे ।उक्त जानकारी बाबा महाकाल की सेना के संयोजक चंद्रशेखर पाण्डेय ने दी।

mahendra 1 Console Corptech

Related Articles