छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

छत्तीसगढ़ सरकार एवं नगर सरकार जनता के हित में अनेक विकास कार्य कर रही है: मोतीलाल देवांगन

चांपा। नगर पालिका चाम्पा के वार्ड नंबर 22 एवं 17 में
सी.सी.रोड निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका परिषद चाम्पा के अध्यक्ष जय थवाईत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्डवासियों द्वारा अतिथियों का स्वागत पश्चात् पूजा-अर्चना कर श्रीफल तोड़कर भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक देवांगन ने अपने सम्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार एवं नगर सरकार जनता के हित में अनेक विकास कार्य कर रही है और इसी कड़ी में आज इस गरीब बस्ती में सड़क निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न हो रहा है। सरकार अपने किये वायदे को पूरा तो कर ही रही है। साथ ही नई-नई योजना के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा, भूमिहीन किसानों के लिए राजीव गांधी भूमिहीन किसान योजना, गोठानों के माध्यम से गोधन न्याय योजना, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनीक इत्यादि अनेक योजना के माध्यम से जनता को लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष जय थवाईत ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी ने एवं आभार प्रदर्शन पार्षद रंजन कैवर्त्य ने किया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पाण्डेय, नगर पालिका चाम्पा के उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पार्षद तमीन्द्र देवांगन, श्रीमती बसंती बाई महंत, फणेन्द्र यादव, रूपेश, वासु शर्मा इत्यादि उपस्थित थे। वार्डवासियों द्वारा वार्ड में लगभग 6 एकड़ रकबे पर बने भीखा पार के तालाब में गहरीकरण नहीं होने के कारण से, गर्मी के दिनों में पूरा तालाब सूख जाता है एवं वार्ड नंबर 22 23 एवं 17 के लोग इस तालाब के माध्यम से निस्तार करते हैं और सबको गर्मी के समय संकट का सामना करना पड़ता है, इसलिए तालाब के गहरीकरण कराये जाने की मांग की, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व विधायक देवांगन ने कलेक्टर और जिला पंचायत सी.ई.ओ. को पत्र भेजकर समस्या के निराकरण की मांग की है। वार्ड में राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत तथा शौचालय में अव्यवस्था की शिकायत पर पूर्व विधायक देवांगन ने उपस्थित सी.एम.ओ. को समस्या के निराकरण की मांग की है, जिस पर त्वरित कार्यवाही
का आश्वासन सी.एम.ओ. द्वारा दिया गया। इसके बाद वार्ड नंबर 17 के रेलवे कॉलोनी में भी पार्षद प्रतिनिधि भीषम राठौर की उपस्थिति में कार्यक्रम अध्यक्ष जय थवाईत एवं मुख्य अतिथि पूर्व विधायक देवांगन द्वारा वार्डवासियों की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

Related Articles