🔴 तेज रफ्तार ट्रक ने बारातियों से भरी कार को मारी टक्कर। मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया जंगल के पास हुई सुबह 10 बजे हुई घटना …
जांजगीर-चांपा(पकरिया)। शिवरीनारायण में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात सात फेरे लेने के बाद दुल्हन लेकर अपने घर लौट रहा दूल्हा सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। रविवार की सुबह वह मुलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया मुख्य मार्ग जंगल के पास पहुंचा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने दूल्हे की कार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूल्हे को किसी बड़े अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का आलम था। क्योंकि दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई। जिसे आसपास के लोगों ने ईंट भट्ठा से पानी लाकर आग पर काबू पाए। भीषण सड़क दुर्घटना से दो परिवारों के बीच मातम का माहौल छा गया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। इधर दुर्घटनाकारित ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग निकला। खास बात यह है कि कार का चालक दूल्हा का पिता ही निकला। आशंका जताई जा रही है कि वह रात भर सोया नहीं रहा होगा, उसे झपकी आई होगी, इसके कारण इस तरह की घटना घटित हुई।
पुलिस के अनुसार बलौदा निवासी भाजपा नेता ओमप्रकाश सोनी के बेटे शुभम सोनी 32 की शनिवार की रात बड़े धूमधाम से शादी थी। शनिवार की रात को वे बलौदा से शिवरीनारायण बारात गए थे। रात भर बड़े धूमधाम से शादी हुई फिर सुबह दुल्हन नेहा सोनी 24 को लेकर दूल्हा शुभम सोनी बलौदा लौट रहे थे। कार को दूल्हा का पिता ओमप्रकाश चला रहा था। वहीं कार में सरजू प्रसाद सोनी 63, रेवती सोनी पति सरयू प्रसाद 58 मिलाकर पांच लोग सवार थे। वे सुबह 10 बजे के करीब पकरिया के मुख्य मार्ग में पहुंचे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। एक एक सभी को बाहर निकाला। सभी को बाहर निकाला तो दूल्हे के पिता ओमप्रकाश सोनी 59, सरजू सोनी 63, दुल्हन नेहा सोनी 24, रेतवी सोनी 59 की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं दूल्हा शुभम सोनी की सांसे चल रही थी। जिसे एंबुलेंस में बिठाकर बिलासपुर के अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में दूल्हा भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर पामगढ़, मुलमुला पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिस व जांजगीर एसडीओपी मौके पर पहुंचे और पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अकलतरा भिजवा दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
कार में लगी भीषण आग – दुर्घटना के बाद कार में भीषण आग लग गई। जिसे आसपास के लोगों ने पड़ोस से पानी लाकर किसी तरह बुझाया फिर बाद में दमकल की गाड़ी भी आई जिससे आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। मौके पर लोगों ने कार सेे शव को बाहर निकालने के लिए बेहद मदद की। नहीं तो कार में पांचों लोगों की जलकर मौत हो सकती थी।