Uncategorized

किसान स्कूल की टीम ने डिप्टी सीएम से मुलाक़ात की,क़ृषि क्षेत्र में कई बिन्दुओं पर हुईं चर्चा …

img 20240202 wa00557590506700247195643 Console Corptech

जांजगीर-चाम्पा। वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह की टीम ने लोरमी स्थित विश्राम गृह में डिप्टी सीएम अरुण साव से मुलाक़ात की और क़ृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर उनसे चर्चा की. डिप्टी सीएम अरुण साव से चर्चा करते हुए वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, समाजसेवी डॉ. सुरेश देवांगन व हमर संगवारी किसान उत्पादक कंपनी एफपीओ के सीईओ संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि किसानों द्वारा किसानों के लिए किसान स्कूल खोला गया है, जहाँ किसानों को क़ृषि क्षेत्र में 18 प्रमुख विषयों पर निःशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन करके जानकारी दी जाती है. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त, 26 जनवरी, 23 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय किसान दिवस, विश्व पृथ्वी दिवस, पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर क़ृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों, पत्रकारों तथा बहेराडीह गांव के किसानों के बच्चों को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित भी किया जाता है. डिप्टी सीएम से किसान स्कूल की टीम ने चर्चा करते हुए आगे बताया कि यहां पर क़ृषि क्षेत्र में कई तरह की नवाचार का काम हो रहा है, जिसे देखने गुजरात, पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, झारखण्ड, उड़ीसा, सिक्किम, असम, तमिलनाडु, महाराष्ट्र के अलावा अमेरिका, जर्मनी, इंग्लैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के वैज्ञानिकों, किसानों और सामाजिक कार्यकर्त्ता यहां कई बार आ चुके हैं. किसान स्कूल टीम ने डिप्टी सीएम को यह भी बताया कि हाल ही में जिले में नव पदस्थ कलेक्टर आकाश छिकारा से मुलाक़ात की गई है। किसान स्कूल के विस्तार हेतु शासन और प्रशासन की ओर से भी मदद करने का आश्वासन मिला है, वहीं किसान स्कूल में प्रदेश के क़ृषिमंत्री, गृहमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों का भ्रमण होता आया है।क़ृषि अवशेष से यहाँ पर मशरूम, जैविक खाद, राखी और कपड़ा बनाने का भी नवाचार का काम हो रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

डिप्टी सीएम को किसान स्कूल आने का आग्रह- किसान स्कूल के प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी सीएम अरुण साव को किसान स्कूल बहेराडीह आने का आग्रह किया. इस पर डिप्टी सीएम ने आने वाले दिनों में किसान स्कूल आने की सहमति दी है

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles