Uncategorized

बाबा गुरु घासीदास जयंती पर तीन दिवसीय सतनाम मेला का होगा भव्य आयोजन…

img 20240207 wa001739529950522415904 Console Corptech

चांपा। 8 फ़रवरी से जगदलल्ला में आयोजित हैं तीन दिवसीय गुरु घासीदास जयंती सतनाम मेला का होगा आयोजन। सुबह 10 बजे से गुरू घासीदास जय स्तंभ स्थल पर कलश स्थापना, गुरु आरती पूजा अर्चना पश्चात सांध्य रात्रिकालीन पंथी भजन एवं मोर मया छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम कलाकार कौशल मिरी एवं साथियों द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुमधुर प्रस्तुति होगी। इस कार्यक्रम में लोगों की गरिमामई उपस्थिति में
प्रथम दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के. पी. लहरे कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं अध्यक्षता कामेश्वर धैर्य अध्यक्ष जय सतनाम विकास सेवा समिति चांपा, विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार बंजारे संभागीय अध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ बिलासपुर,संभाग एवं तृतीय दिवस कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे क्षेत्रीय विधायक व्यास नारायण कश्यप अध्यक्षता जय थवाईत अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा, विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार अग्रवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चांपा होंगे।समापन समारोह के अंतिम दिन 10 फ़रवरी को पूजा अर्चना, गुरू आरती के पश्चात पंथी नृत्य एवं रात्रि में जगर बगर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम कलाकार विजय बहादुर एवं साथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुमधुर प्रस्तुति होगी।
उल्लेखनीय हैं कि में युग प्रवर्तक संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष जगदल्ला चांपा में गुरु घासीदास जयंती सतनाम मेला का आयोजन सतनामी युवा कल्याण समिति ग्राम जगदल्ला द्वारा आयोजित किया जाता हैं, इसी तारतम्य में इस वर्ष भी गुरू घासीदास जी की 267 वीं जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय गुरु घासीदास जयंती सतनाम मेला का भव्य आयोजन 8 फ़रवरी से 10 फ़रवरी तक किया गया है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने जय सतनाम युवा कल्याण समिति के सभी सदस्याओं एवं युवागण तन मन धन से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लगे है।

Related Articles