Uncategorized

बाल विवाह मुक्त जागरूकता रैली …

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में ज़िला प्रशासन एवं यूनिसेफ की सयुक्त तत्वधान में युवोदय हसदेव के हीरो कार्यक्रम के अन्तर्गत यूनिसेफ के द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त बनाने लिए अलग अलग माध्यमों से लोगो को जागरूक कर रहे है। आगामी समय में 10 मई को अक्ती शुभलग्न है जिसमे बहुत बड़ी संख्या में शादी समारोह किया जाता जिसमे कई ऐसे बाल विवाह भी होते है जिसकी सूचना आम लोगो को होती है परंतु सामने नहीं आ पाते ।जिससे बहुत ऐसे बच्चो जिसकी कम उम्र में ही शादी कर दी जाती है जोकि समाज के गलत संदेश साबित हो रहा है ।इसी मुद्देनजर को रखते हुए जागरूकता रैली निकाली गई। जिससे समाज के लोगो में जागरूक कर पाए ।युवोदय हसदेव के हीरो कार्यक्रम के अकलतरा विकास खंड के समन्वयक अधिकारी श्री नरेन्द्र कश्यप के मार्गदर्शन में बाल विवाह मुक्त जागरूकता अभियान रैली आयोजित ग्राम पंचायत तागा में किया गया जिसमे शासकीय हाई स्कूल एवं मिडिल स्कुली बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सहित अन्य ग्रामीणों ने शामिल हुए व सभी वर्गो के लोग भाग लिए और समाज को जागरुक करने में अपना सहयोग प्रदान किए।इस अवसर में शासकीय हाई स्कूल प्राचार्य वीपी कौशिक ,रामनाथ खरे संकुल प्रभारी अनुभव तिवारी समेत अन्य स्टाप एवं हसदेव के हीरो सक्रीय स्वयं सेवकों में कु छाया ,वर्षा, खुशी, दुर्गेश्वरी,बबिता एवं अन्य स्वयं सेवक उपस्थित रहें।

Related Articles