छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

तहसील रोड में काम रुकवाया, युवक के खिलाफ मामला दर्ज …

चांपा। नगर के तहसील रोड पर सड़क चैड़ीकरण का कार्य चल रहा है।जिसपर आपत्ति जताते हुए चांपा के एक युवक ने काम रोकवा दिया और सड़क चौड़ीकरण कर रहे जेसीबी आपरेटर एवं सुपरवाइजर से गाली गलौच करने लगा।चांपा के एक युवक ने तहसील रोड में काम करा रहे सुपरवाइजर को धमकाया और काम करने से रोकवा दिया। सुपरवाइजर की शिकायत पर पुलिस ने धमकाने वाले आरोपी युवक विकास तिवारी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

चांपा पुलिस के अनुसार ठेकेदार जुबेर मेमन ने चांपा के तहसील रोड पर कुछ काम कराया जा रहा है। यहां पर सुमित आर्य सुपरवाइजर है।27 अप्रैल की सुबह 9 बजे सुमित अपने लेबर गोपाल और बुलडोजर चालक त्रिलोक घोष के साथ काम कराने गया था। जय स्तंभ जगदल्ला के पास वह बुलडोजर से खुदाई करा रहा था,तकरीबन 11 बजे वहां पर विकास तिवारी पहुंच गया और उसने खुदाई का काम रूकवा दिया। विकास तिवारी ने सुपरवाइजर, लेबर वबलडोजर चालक को गाली गलौज करते हुए धमकाया कि तुम्हारे सेठ को खर्चा पानी के लिए बोला था।उसने अभी तक दिया नहीं है।आरोप है कि विकास ने काम रूकवा दिया और वापस काम करने पर मारने की भी धमकी देते हुए उसका संदेश सेठ तक पहुंचा देने की धमकी भी दी। घटना दिनांक को ठेकेदार था नहीं इसलिए सूपरवाइजर ने उसके लौटने पर ठेकेदार को सूचना दी और 2 मई की रात करीब 9.40 बजे चांपा थाना में एफआईआर दर्ज कराई।पुलिस ने आरोपी विकास तिवारी केखिलाफ धारा 294, 341, 384,506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles