Uncategorized

मतदान कर स्वीप सेल्फी कॉन्टेस्ट में ले हिस्सा, सेल्फी लेकर जिला प्रशासन के सोशल मीडिया हैंडल को करें टैग …

img 20240505 wa0022139346212042022187 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत स्वीप सेल्फी कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है जिसमें लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले के मतदाता मतदान दिवस के दिन मतदान करने के पश्चात उंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए अपने या अपने परिवार या दोस्त के साथ सेल्फी लेकर जिला प्रशासन के सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक (@janjgirdistt), ट्विटर (@janjgirdistt) और इंस्टाग्राम (@janjgirdistt) को टैग करने पर चयनित पांच श्रेष्ठ सेल्फी पिक्चर लेने वालों को सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार पांच कैटेगरी हम साथ-साथ हैं (फैमिली वोटिंग), यारों के यार (साथ में वोटिंग करने वाले दोस्त यार की सेल्फी), बाहुबली वोटर (सिंगल सेल्फी वोटर), वोटर दंपति (पति-पत्नी की साथ वाली सेल्फी), कल, आज और कल (दादा, बेटा और पोता की साथ वाली सेल्फी) में दिया जाएगा। पोस्ट में डिस्क्रिप्शन अथवा कैप्शन में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ पोस्ट करें। लिया गया सेल्फी किसी विशेष पार्टीगत से संबंधित नहीं होनी चाहिए। प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 8 मई 2024 प्रातः 8 बजे तक निर्धारित है तथा दोपहर 12 बजे तक विजेता घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता में सिर्फ जांजगीर-चांपा जिले के निवासी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए जिला स्वीप समिति का निर्णय ही अंतिम और सर्वमान्य होगा। आप सभी इस प्रतियोगता में हिस्सा लें और लोकतंत्र का हिस्सा बनें।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles