Uncategorized

अधिक मूल्य पर बेची जा रही थी शराब,आबकारी विभाग द्वारा 4 दुकानों को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी …

sharab1175011079163050681 Console Corptech

रायपुर । छत्तीसगढ़ की सरकारी शराब दुकानों पर तय कीमत से ज्यादा पैसे लेकर शराब बेचने के मामले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है । विभाग राजधानी रायपुर की चार शराब दुकानों को ब्लैक लिस्ट करने जा रही है। इन चारों शराब दुकानों पर लोगों से ज्यादा पैसे लेकर शराब बेची जा रही थी।दरअसल ओवर रेट पर लगाम लगाने की सरकारी कोशिश को लेकर एक निजी चैनल ने इन शराब दुकानों पर पहुंची तो वहां ऑन कैमरा, लोगों ने यह बताया कि शराब की तय रेट से कहीं ज्यादा पैसे लेकर शराब बेची जा रही है।140 रुपए की शराब को 150 में इसके बाद आबकारी विभाग की टीम शहर के अलग-अलग दुकानों पर पहुंची और सैंपल परचेस किया। सैंपल परचेसिंग में ओवर रेट की पुष्टि हो गई । आबकारी विभाग की टीम ने पाया कि 110 रुपए की शराब को 120 में और 140 रुपए की शराब को 150 में बेचा जा रहा है । यानी हर बोतल पर 10 से 20 रुपए ज्यादा वसूले जा रहे थे । इसके बाद विभाग ने पंडरी कचना, गोगांव, और उरला की शराब दुकानों को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles