Uncategorized

तीन गुना रकम देने का लालच देकर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार …

img 20240523 1937232154986823717099730 Console Corptech

जांजगीर-चांपा/सक्ती। प्रार्थी किर्तन सिंह मरावी पिता वरूण सिंह मरावी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम झर्रा द्वारा 20 मई को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ब्लाक चैन डी सेन्ट्रलाईज (युबीसी इंटरनेशनल) के नाम से नेटवर्क बनाकर जय कुमार वैष्णव पिता भागीरथी वैष्णव निवासी ग्राम बड़कीमहरी थाना व जिला बलरामपुर छग के द्वारा बैंक एव फोन पे के माध्यम से लगभग 1.45000 रूपये एवं नगदी रकम लगभग 1,00000 रूपये तथा अन्य लोगो को रकम तीन गुना करने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी कर जमा करवाया गया है। जय कुमार वैष्णव के द्वारा लगभग 01 साल बीत जाने के बाद भी आज पर्यन्त तक कोई भी राशि वापस नही किया गया है, जिससे प्रार्थी को महसुस हुआ कि वे सभी लोग ठगी के शिकार हो गये है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

उक्त प्रार्थी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के द्वारा आरोपी को पकडने सायबर सेल प्रभारी निरी प्रवीण सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल बलरामपुर रवाना किया गया। टीम आरोपी का पतासाजी करने उसके ग्राम बड़की महरी पीपरपारा बलरामपुर जिला बलरामपुर मे पहुंचने पर आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे टीम के द्वारा घेराबंदी कर बड़ी मुश्किल से पकड़कर पुछताछ किया गया।जो प्रारंभिक पुछताछ में घटना कारित करना स्वीकार हुये बताया गया की वह प्रार्थी एवं अन्य लोगों से पैसों को डालर में बदलकर क्रीप्तो करेंसी में निवेश कर रकम तीन गुना करने का झांसा देकर ठगी करता है।आरोपी को चौकी लाकर हिकमातमली से पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक रेडमी कंपनी का मोबाईल तथा धोखाधड़ी रकम मे से बचत रकम 65,000 रूपये को प्राप्त कर जप्त किया गया है।आरोपी के विरुध्द धारा 420 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपुत, चौकी फगुरम प्रभारी भुपेन्द्र चन्द्रा, प्रधान आरक्षक नौदित्य वर्मा सायबर सेल सक्ती, सउनि श्रवण चौहान, आरक्षक अविनाश देवांगन सुभाष राज, जयदेव साहु का योगदान रहा।

Related Articles