Uncategorized

समर कैंप में उत्कृष्ट कार्य हेतु कलेक्टर के हाथों सम्मानित हुई ममता जायसवाल …

img 20240612 wa00075874048113149446628 Console Corptech

चांपा। विकासखण्ड बम्हनीडीह के शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में शासकीय प्राथमिक शाला सोंठी की शिक्षिका ममता जायसवाल को स्वैच्छिक समर कैंप में उत्कृष्ट कार्य हेतु कलेक्टर आकाश छिकारा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । कलेक्टर ने उनके द्वारा चलाये गए समर कैंप की सराहना की और समर कैंप की गतिवधियों से अवगत हुए । ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा निखारकर उनमें हुनर विकसित करने के उद्देश्य से ममता जायसवाल स्वप्रेरित होकर पिछले दो साल से अपने घर पर ही स्वैछिक समर कैंप लगाती है । समर कैंप में उनके द्वारा खेल खेल में नई नई एक्टिविटी करायी जाती है जिसका लाभ गांव के कमजोर वर्ग के बच्चों को मिल रहा है । इसके पूर्व कोरोना काल मे भी उनके द्वारा बच्चों को नियमित शिक्षा प्रदान की गई थी । उनके द्वारा चलाये गए समर कैम्प में 55 – 60 बच्चें नियमित उपस्थित होकर रचनात्मक गतिविधियो से जुड़कर समर कैंप का लाभ लिए । इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर ममता यादव,एसडीएम चांपा नीरनिधि नन्देहा,डीईओ अश्वनी भारद्वाज, डीएमसी राजकुमार तिवारी,बीईओ एम डी दीवान , बीआरसी हीरेन्द्र बेहार उपस्थित थे

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles