Uncategorized

प्राण घातक हमला करने की नीयत से घुसे 2 आरोपी को पुलिस ने पकड़ा …

img 20240615 wa0026170623714277968528 Console Corptech

जांजगीर-चांपा।  एक राय होकर घर अंदर घुसकर गाली गलौच करते हुए हत्या करने की नीयत से चाकू से प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी रामकुमार यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम हड़हा थाना शिवरीनारायण 10 जून के रात्रि लगभग 9.00 बजे अपने घर के सामने में रोड में ब्रेकर बन रहा था तो वहीं पर था। उसी समय भखराभाठा घरदेई निवासी करन कुर्रे अपने मोटरसाइकिल से आया जिसे प्रार्थी बोला कि ब्रेकर अभी कच्चा है साइड से अपनी मोटरसाइकिल को पार कर लो तब वह प्रार्थी के साथ वाद विवाद कर कच्ची स्पीड ब्रेकर के ऊपर से मोटर साइकिल चला कर चला गया इसी बात को रंजीश लेकर 11 जून के करीबन 11:30 बजे आरोपी करन कुर्रे अपने अन्य साथियों के साथ मोटर सायकल में आया और प्रार्थी के दुकान में जबरदस्ती बलपूर्वक घुस गए और सभी एक राय होकर प्रार्थी को अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तथा करन कुर्रे द्वारा सब्जी काटने का चाकू से प्रार्थी को हत्या करने की नीयत से उसके सिर में प्राण घातक हमला कर दिया।प्रार्थी द्वारा बचाव के लिए चिल्लाने पर आरोपियों द्वारा वांहा से भाग गयें। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में धारा 452, 294, 323, 307, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

विवेचना दौरान गठित टीम द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं SDOP चाम्पा यदूमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा आरोपी (01) करन कुर्रे पिता टीकाराम कुर्रे (02) अनिरुद्ध कुर्रे पिता प्रेमलाल कुर्रे दोनों निवासी धरदेई भखराभाठा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर -चाम्पा को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको दिनांक घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 जून को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।

उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक प्रमोद महार, सहायक उप निरीक्षक कष्ण कुमार कोसले, प्रआर किशोर दीवान, आरक्षक सुंदर आनंत का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles