Uncategorized

प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना अंतर्गत विशेष अभियान 2 जुलाई तक …

img 20240628 wa00307022885172095092873 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत विशेष अभियान 18 जून से 2 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मिशन शक्ति अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में निर्धारित मापदण्डों में पात्र परिवारों के प्रथम बच्चे के जन्म पर 02 किश्तों में 5 हजार तथा द्वितीय बालिका संतान होने पर एकमुश्त 6 हजार रूपए दिये जाने का प्रावधान है। योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के पंजीयन हेतु भारत शासन का नवीन साफ्टवेयर संचालित है। महिला बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि भारत शासन द्वारा योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के पंजीयन, एसओ स्तर से सत्यापन एवं पेमेंट जनरेशन हेतु 18 जून से 02 जुलाई तक विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिसमें हितग्राहियों का पंजीयन प्रकरणों का सत्यापन द्वितीय किस्त देय हितग्राहियों का इम्यूनाईजेशन अद्यतन एवं अपू्रवल, एसओ स्तर का पेमेंट अपू्रवल एवं जनरेशन, शून्य पंजीयन वाले आंगनबॉड़ी केन्द्रों में पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन पर पंजीयन करना, हितग्राहियों के आधार से बैंक खाता लिंक किये जाने संबंधी गतिविधियां आयोजित की जा रही है। हितग्राही आंगनबाड़ी केन्द्र में जाकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

Related Articles