Uncategorized

तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन …

img 20240710 wa0051491609966237899802 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ प्रदेश तृतीय वर्ग शास कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिला जांजगीर चांपा में संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह परिहार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम अपर कलेक्टर एस पी वैद्य को मांगो का ज्ञापन सौंपा गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

प्रमुख मांगों में राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्र के समान 50%मंहगाई भत्ता देना, अवकाश नगदीकरण 300दिन करना, पिंगुआ समिति की अनुशंसा प्राप्त कर लिपिक, शिक्षक, स्वास्थ्य एवं अन्य संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करना,लिपिकों की दक्षता परीक्षा 6 माह में आयोजित किए जाने संबंधी आदेश करना, अनियमित, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण करना,सभी संवर्गो की पदोन्नति करना, कर्मचारी एवं अधिकारियों को सेवाकाल में चार स्तरीय वेतनमान देने संबंधी आदेश जारी करना, कर्मचारी समस्याओं के निराकरण हेतु परामर्श दात्री समिति की बैठक निर्धारित समय में किए जाने संबंधी निर्देश पुनः जारी करना,2013 से कार्यरत लगभग 30 नियमित प्रशिक्षण अधिकारियों की परिवीक्षा अवधि समाप्त कर उन्हें पदोन्नति, समयमान वेतन सहित सभी लाभ प्रदान करना शामिल है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

ज्ञापन सौंपने वालों में छ ग़ प्रदेश तृतीय वर्ग शास कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह परिहार, सचिव के के थवाईत,मन हरण थवाईत, दिनेश राठौर, यू एस राठिया, कृष्णकांत राठौर, अश्विनी साहू, तरूण यादव, वैभव गोस्वामी, एच पी पाटले, बजरंग साहू, आशीष मिश्रा, दीपक सिहानी, दीपक साहिस, महेंद्र कंवर, उदय उरांव, योगेश सि दार विशेष रूप से शामिल हुए।

Related Articles