

जांजगीर-चांपा। जिले में जुआ-सट्टा पर नकेल कसने की कड़ी कार्रवाई के तहत पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में थाना बलौदा एवं चौकी पंतोरा पुलिस ने संयुक्त छापामार कार्रवाई की।


मुखबिर से सूचना मिली थी कि बलौदा क्षेत्र के छाता जंगल में कुछ लोग मोटरसाइकिल से पहुंचकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत जंगल में दबिश दी। पुलिस को देखते ही जुआरी मौके से भाग निकले, लेकिन जंगल की झाड़ियों में खड़ी कुल 17 मोटरसाइकिलों को पुलिस ने जप्त किया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी पंतोरा उपनिरीक्षक दिलीप सिंह सहित थाना बलौदा और चौकी पंतोरा पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा।