Uncategorized

कलेक्टर,एसपी,डीएफओ सहित जन प्रतिनिधियों ने किया पौधरोपण …

img 20240713 wa00225180191407514307269 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में भी वृहद पौधरोपण सप्ताह की शुरुआत नगर पालिका परिषद चांपा अध्यक्ष जय थवाईत , कलेक्टर आकाश छिकारा , पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पांडेय ने चांपा के मिलेट कैफ़े प्रांगण में पौधारोपण कर की।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20240713 wa00257461304781704528390 Console Corptech

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने कटहल , कलेक्टर ने कटहल, पुलिस अधीक्षक ने अमरूद, वनमंडलाधिकारी ने आम, सहायक कलेक्टर दुर्गाप्रसाद अधिकारी ने बेल, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने आम, नगर पालिका उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन ने आम के पौधे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पौध रोपण किया। सभी ने वृक्षारोपण करने के पश्चात सेल्फीजोन में सेल्फी भी ली और कोसा कांसा कंचन पेड़ लगाएं जन जन के तहत पौधा लगाकर हस्ताक्षर बैनर पर हस्ताक्षर भी किये।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles