Uncategorized

मोहल्ले में पानी का भराव,कलेक्टर को सुनायी अपनी समस्या …

img 20240716 wa00624158747881664596238 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। अकलतरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सोनसरी के सरपंच सहित 2 दर्जन से अधिक ग्रामीण गली में जलभराव की समस्या को लेकर कलेक्टर से मुलाकात किए।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही निवासी संजय राठौर द्वारा जड़भरत जो पेशे से शिक्षक है उनके द्वारा गली में बरसात का पानी एवं नल जल का पानी विगत कई वर्षों से अपने जमीन में दीवार बनाकर रोक दिया जा रहा है, जिसके कारण पूरा गली बरसात आते ही जलमग्न हो जा रहा है।जिससे लोंगो गलियों में चलना दुभर हो जा रहा है साथ ही अधिक बरसात होने के कारण गली का सारा पानी दर्जन भर से अधिक लोगों के घरों में घुस रहा है, जिसके कारण ग्रामीण को कई विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। ग्राम सरपंच ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार मौखिक एवं लिखित रूप में अकलतरा एसडीएम, तहसीलदार व मुलमुला थाना प्रभारी को दिया जा चुका है शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों द्वारा इस समस्या के संबंध में कोई ठोस निजात नहीं निकाला गया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोष देखा जा रहा है। इस वर्ष भी वर्षा आते ही गलियों में लबाना पानी भर गया और गली का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा उनका कहना है कि अगर इसी तरह बरसात भर गलियों में पानी भरा रहा तो गांव में डायरिया जैसी बीमारी फैलने की आशंका है। जिससे क्षुब्ध होकर ग्रामीण सोमवार को बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे अपनी समस्या को कलेक्टर के सामने रखें और जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने मांग भरा ज्ञापन सौपा गया।

ज्ञापन सौपेने वालों में श्रीमती फेकन राठौर, प्रतिमा टण्डन, उर्मिला यादव, संतोषी यादव, चित्रलेखा राठौर, विमला राठौर, विमला राठौर, श्रीमती छोटा राठौर, प्रमोद राठौर, राजेश राठौर, सरिता राठौर सहित बड़ी संख्या में सोनसरी के ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Related Articles