छत्तीसगढ़: मंडी एवं मंडी बोर्ड कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष मालिकराम और प्रांतीय सचिव नंदकिशोर बने …
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ मण्डी एवं मण्डी बोड कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव का चुनाव 21 जुलाई को अभिनंदन पैलेस, चंगोराभांठा,रायपुर में मतदान सम्पन्न हुआ।
इस निर्वाचन में करन सिंह अटेरिया, प्रांताध्यक्ष, प्रदेशअधिकारी/ कर्मचारी संघ एवं एम अब्बास कुरैशी कोषाध्यक्ष मंडी एवं मण्डी बोर्ड कर्मचारी महासंघ रायपुर को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक हुआ तथा मतदान समाप्ति के पश्चात् मतगणना प्रारंभ की गई। इस निर्वाचन में कर्मचारी महासंघ के कुल 834 मतदाताओं में से 565 मतदाताओं ने अपने मतदान किया।छ.ग. मण्डी एवं मण्डी बोर्ड कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशी डॉ. मालिकराम पोर्तें, प्रदीप कुमार शुक्ला एवं शुभम्कुमार सोनी एवं प्रांतीय सचिव पद हेतु 2 प्रत्याशी अमजद खान एवं नन्ददकिशोर सोनी मैदान में थे।
उक्त निर्वाचन में प्रांतीय अध्यक्ष पद हेतु कुल डाले गये 565 मतों में से डॉ. मालिकराम पोर्ते को 311 मत प्राप्त हुआ,प्रदीप कुमार शुक्ला को 143 मत एवं शुभम् कुमार सोनी को 98 मत प्राप्त हुआ व 13 मत निरस्त हुए। इसीप्रकार से प्रांतीय सचिव पद हेतु डाले गए 565 मतों में से अमजद खान को 217 एवं नन्दकिशोर सोनी को 338 मत प्रप्त हुए व 10 मत निरस्त हुए।
इस प्रकार से छत्तीसगढ़ मण्डी एवं मण्डी बोर्ड कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष पद हेतु डॉ. मालिकराम पोर्ते एवं प्रांतीय सचिव पद हेतु नन्दकिशोर सोनी निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस निर्वाचन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में विभागीय अधिकारियों / कर्मचारियों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ मण्डी एवं मण्डी बोर्ड कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष अजय शर्मा एवं पूर्व प्रांतीय सचिव श्रीमती माधुरी पण्डा एवं अन्य पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।