जांजगीर-चांपा। अकलतरा अवैध नशीली पदार्थ के विरोध में पौड़ी भाटा वार्ड नंबर 1 और 2 में महिलाओं द्वारा बैठक बुलाई गई।बैठक में खुलेआम बिक रही अवैध शराब गांजा और नशीली दवाइयां का बिक्री हो रहा है जिसके चलते मोहल्ले में बाहरी आदमियों का आना-जाना और मारपीट करना आम बात हो गई है।
महिलाओं का कहना था कि रेल लाइन के बगल मैं अवश्य शराब बिक्री हो रही है जिस मोहल्ले की लड़कियां छात्राओं का रोज आना-जाना रहता है। खुलेआम बिक रही शराब के कारण रास्ते में शराबियों का जमावड़ा रहता है आने जाने वाली महिलाओं और छात्राओं को समस्या होती है।नशेड़ियों द्वारा महिलाओं छात्राओं को छिटकाशी की जाती है। बाहर के लोगो को द्वारा रोज मोहल्ले में आकर मारपीट और लड़ाई झगड़ा किया जाता है। इस संबंध में महिलाओं द्वारा बैठक बुलाई गई इसमें महिलाओं द्वारा आए दिन हो रहे चितकाशी और झगड़े को रोकने के लिए समिति बनाई गई। इस बैठक में पूर्व पार्षद आशीष प्रसाद द्वारा कहा गया कि थाने में जाकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया जाए। इस संबंध में आज मोहल्ले वासियों द्वारा थाना प्रभारी मनीकांत शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञापन देने मुख्य रूप से गणेश यादव शिव प्रसाद यादव कन्हैया साहू रुक्मणी जायसवाल गोमो यादव छवि यादव राजू खान नरेश यादव राधा भोई दुकालू केवट राखी कशेर अनीता रोहिदास गोमती जायसवाल राकेश यादव मुकेश यादव जमशेद खान गोलू रोहिदास राहुल भाई देवशरण के साथ आने को संख्या में मोहल्ले वासी उपस्थित थे।