जांजगीर-चांपा। चांपा नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष पद के लिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नाम पर मुहर लगने की संभावना है। राजेश अग्रवाल ने अपने पिछले कार्यकाल में जो विकास कार्य किए, उनकी आज भी नगर की जनता खुलकर प्रशंसा कर रही है।
राजेश अग्रवाल के पांच साल के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की गईं, जिनमें रामबांधा तालाब का गहरीकरण और सौंदर्यीकरण, हनुमान धारा में श्यान सदन, भवन निर्माण एवं संस्कृतिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए गांधी भवन एवं अम्बेडकर भवन शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने हसदेव लोक महोत्सव जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर चांपा की जनता का दिल जीता।गौरव पथ पर डिवाइडर का निर्माण और रामबांधा तालाब का गहरीकरण जैसे कार्य चांपा की सुंदरता को नई पहचान दे रहे हैं। लोगो का कहना है कि श्री अग्रवाल द्वारा किए गए विकास कार्य और जनता के प्रति उनकी मित्रवत छवि उन्हें आगामी चुनाव में फिर से विजयी बनाएगी।
चांपा की जनता भी उनके पिछले कार्यों को देखते हुए उन्हें दोबारा मौका देने के लिए उत्साहित नजर आ रही है। राजेश अग्रवाल की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता भी काफी सक्रिय हैं और नगर पालिका चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीतियां बना रहे हैं।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राजेश अग्रवाल की लोकप्रियता और उनकी विकासपरक सोच उन्हें इस चुनाव में मजबूत दावेदार बनाती है।