Uncategorized

मवेशी तस्करी करते हुए 2 आरोपी पकड़ाए,जेल दाखिल …

img 20240826 wa01082132105586285203419 Console Corptech

जांजगीर चांपा। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश पर जिला एवं सायबर की टीम द्वारा अवैध रूप से पशुओं की तस्करी के मामले लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जांजगीर पुलिस एवं सायबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में 2 आरोपियों के कब्जे से 20 नग भैस/भैसा एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन, नगदी रकम 10 हजार एवं मोबाईल को किया गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कल रात्रि में थाना जांजगीर पुलिस को मुखबीर सुचना मिला कि एक वाहन में मवेशियों को भरकर ले जा रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर मुनुन्द मोड़ फोरलेन मे वाहन क्रमांक CG-04- NS 8825 वाहन को रोककर वाहन में सवार चालक को पूछताछ किया गया। मौके पर आरोपी जितेन्द्र कुमार संकवार निवासी सत्ती पो. भोगनी थाना सत्ती जिला कानपुर (उ.प्र) द्वारा अपने मेमोरंडम मे जुर्म स्वीकार कर अपने साथी गुलजार अहमद के साथ अपने एक अन्य साथी के कहने पर उक्त वाहन को लेकर पामगढ़ जाने वहां वाहन मे 20 नग मवेशी लोड कराया तथा 10,000/- रूपये खर्च हेतु देकर तथा हेल्फर को 1000/- भत्ता देने वाहन का कोई कागज नही देने तथा मवेशी का कोई रसीद आदि नही होना बताया है। उक्त वाहन आयसर डी.सी.एम. CG -04-NS 8825 मय चाबी तथा 20 नग भैस -भैसा, नगदी रकम 10,000/- एक नग विवो मोबाईल, चालक लायसेंस को पेश करने तथा आरोपी गुलजार अहमदवार्ड नं. 24 आजाद चौक श्यामली थाना कोतवाली श्यामली जिला श्यामली (उ.प्र.) के द्वारा मोबाईल को पेश करने पर समक्ष गवाहो के बरामद किया गया है।

उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुर्रे, निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जाँजगीर एवम् थाना स्टाफ तथा उप निरीक्षक पारस पटेल एवम् साइबर टीम ASI विवेक सिंह, आर. रोहित कहरा, प्रदीप दुबे, गिरीश कस्यप, शाहबाज एवं थाना जांजगीर से प्रधान आर. राजकुमार चंद्रा, मोहन साहू, आर. बाल्मीकि राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles