Uncategorized

टैलेंट तिहार के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा को पंख कार्यक्रम में छात्रो ने दिखाया टैलेंट …

img 20240828 wa00265188125391130343332 Console Corptech

चांपा। जिला कलेक्टर आकाश छिकारा के कुशल मार्गदर्शन में ब्लॉक स्तरीय टैलेंट तिहार के तहत प्रतिभा को पंख कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी भवन बम्हनीडीह में किया गया । इस कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी ,हाईस्कूल , मिडिल एवं प्राथमिक स्तर के छात्रों ने अपना हुनर दिखाया । अनेक विधा में हुए कार्यक्रम में प्रथम आने वालों को जिला स्तर के लिए चयन किया गया । प्रतिभा के पंख कार्यक्रम का समापन बीईओ एम डी दीवान , बीआरसी हीरेन्द्र बेहार , बसन्त चतुर्वेदी प्राचार्य सजेस सारागांव की उपस्थिति में हुआ । इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रो में अभिव्यक्ति की क्षमता व उनमें छुपी प्रतिभा को सामने लाकर हुनर विकसित करना है ताकि उनकी प्रतिभा को ऊंची उड़ान मिल सके । इस अवसर पर बीईओ ने कहा कि छात्रों में छिपी प्रतिभा को पंख देकर उन्हें अपने हुनर को सामने लाने का अवसर देना है । छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों ने भी अपना टैलेंट दिखाया है जो सराहनीय है ।उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अपनी प्रतिभा का जादू बिखेरने को कहा ।बीआरसी हीरेन्द्र बेहार ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ उनके हुनर को सामने लाने के लिए ऐसे आयोजन होना चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों के टैलेंट को सराहा।एकल गायन में बीरदास महंत प्राथमिक शाला सोनादह , बिमला देवांगन मिडिल स्कूल भोजपुर , दुर्गेश्वरी पटेल लालबहादुर बम्हनीडीह,सामूहिक गीत में नम्रता एंव साथी प्राथमिक शाला कड़ारी,कृतिका एंव साथी सजेस सारागांव , सागर एवं साथी सजेस चांपा,एकाकी नाटक में रिया एवं साथी मिडिल स्कूल मौहाडीह,आशा कुर्रे एवं साथी डीडीएस बिर्रा , एकल चित्रकला छाया सूर्यवंशी प्राथमिक शाला देवरी , प्रिया राठौर मिडिल स्कूल मौहाडीह, मुस्कान बरेठ सजेस सारागांव, सामूहिक नृत्य में शशि एवं साथी प्राथमिक शाला नवागांव,तनु एवं साथी सजेस सारागांव ,एकल नृत्य में कुसुम सूर्यवंशी प्राथमिक शाला भगोडीह,हिमांशी धीवर मिडिल स्कूल पोडिशंकर,अनमोल स्वर्णकार सजेस चांपा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर परमेश्वर राठौर,डीपी राठौर,संदीप यादव,राजेश बरेठ सहित शिक्षकगण उपस्थित थे ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles