Uncategorized

छग प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने वेतन विसंगति के संबंध में वित्त मंत्री को सौंपा ज्ञापन …

img 20240902 wa00367286650690191770134 Console Corptech

चांपा।सरस्वती शिशु मंदिर चांपा में क्षेत्रीय खेलकूद स्पर्धा के समापन अवसर पर पधारे राज्य के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी को छ ग प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के द्वारा वेतन विसंगति के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। विगत 40 वर्षो से वेतन विसंगति की मार झेल रहे लिपिक वर्ग विभिन्न आंदोलन और ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग शासन के प्रतिनिधियों को रखते आए है। इसी मांग को लेकर आज कौशलेश सिंह क्षत्री उप प्रांताध्यक्ष, संतोष तिवारी प्रदेश संयुक्त सचिव, रविप्रकाश दुबे संगठन सचिव ,विशाल वैभव जिलाध्यक्ष व आशिषराज पाटले जिला मीडिया प्रमुख, भोले यादव द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर चांपा में क्षेत्रीय खेल स्पर्धा के समापन समारोह में पहुंचे वित्त मंत्री ओ पी चौधरी को वेतन विसंगति व पदनाम परिवर्तन के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

Related Articles