Uncategorized

बीईओ ने किया स्कूल का निरीक्षण,प्रधान पाठक सुरेश पांडेय रहे नदारद,एक दिन का वेतन काटने दिए निर्देश…

img 20240919 wa00195928956030325817298 Console Corptech

चांपा। जिला स्तरीय टैलेंट तिहार प्रतिभा को पंख प्रतियोगिता में एकल नृत्य में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा कुसुम सूर्यवंशी का सम्मान एवं न्यौता भोज का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला भागोडीह में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान थे।अतिथि के रूप में संकुल समन्वयक रथ अजगले , प्रधान पाठक गीतिका गबेल , शाला विकास समिति के सदस्य , पालकगण एवं संकुल के समस्त प्रधान पाठक उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर की गई ।इसके बाद बीईओ एम डी दीवान एवं अतिथियों के हाथों कुसुम सूर्यवंशी का सम्मान कर उसे स्कूल बैग , पेंसिल , पानी बॉटल एवं अन्य पाठ्य सामग्री दी गयी । इसके अलावा टैलेंट तिहार में भाग लेने वाले अन्य बच्चों को भी पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। अतिथियो द्वारा कुसुम के माता पिता का भी सम्मान किया गया ।इस अवसर पर बीईओ ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहकर भी कुसुम ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना टैलेंट दिखाया है काफी सराहनीय है । उन्होंने कहा कि ऐसे ही बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए टैलेंट तिहार का आयोजन किया गया जिसका लाभ बच्चों को मिलेगा । उन्होंने उसके माता पिता को बधाई देते हुए कहा कि कुसुम को हमेशा सपोर्ट करना ताकि वे अपनी प्रतिभा को नई उड़ान दे सके । उन्होंने प्रधान पाठक गीतिका गबेल की तारीफ करते हुए कहा कि इनकी सक्रियता से बच्चों की अपनी प्रतिभा का अवसर मिल रहा है आगे हमेशा बच्चों को प्रोत्साहित करते रहे ।इसके बाद बच्चो को न्यौता भोज कराया गया जिसमें बच्चों को खीर , पूड़ी , दाल , चांवल , सब्जी , चटनी , केला , जलेबी परोसा गया । इस अवसर पर जाति प्रमाण का वितरण भी किया गया

fb img 17267587313544186344417110074838 Console Corptech
प्रधान पाठक सुरेश पांडेय

बीईओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण – बीईओ बम्हनीडीह एम डी दीवान ने अनेक स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया । प्राथमिक शाला देवरी का निरीक्षण कर उन्हें गिरे छत के मरम्मत कार्य को देखा और उपयुक्त व्यवस्था बनाकर अध्यापन कराने के निर्देश दिए।इसके बाद प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला अमरुवा का निरीक्षण करने पहुचे जहां मिडल स्कूल के प्रधान पाठक सुरेश पांडेय अनुपस्थित मिले जिस पर उनके एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला के रजनी डहरिया एवं पूजा यादव द्वारा अपने स्वयं के खर्चे से खरीदे टाई एवं बेल्ट का बीईओ के हाथों वितरित कराया गया ।

Related Articles