Uncategorized

कोर्ट कमिश्नर ने जिले के ब्लैक स्पॉट एवं अन्य दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का किया निरीक्षण …

img 20240923 wa00335861110978480366001 Console Corptech

जांजगीर चांपा। कोर्ट कमिश्नर रविन्द्र शर्मा ने जांजगीर-चांपा जिले में समस्त ब्लैक स्पॉट, वे ब्रिज एवं अन्य दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण किया। जिले में स्टेट हाईवे व नेशनल हाईवे मिलाकर कुल 6 ब्लैक स्पॉट हैं, जिन पर चेतावनी संकेत बोर्ड, क्रंबल स्ट्रीक, स्पीड ब्रेकर, हजार्ड मार्कर, बैन्ड रोड मार्किंग रोड आदि की संख्या एवं लोकेशन की जानकारी ली।

कोर्ट कमिश्नर ने ट्रैफिक प्रभारी से जिले में सड़क दुर्घटनाओं से घायल व मृतकों की संख्यात्मक जानकारी एवं जनजागरूकता कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली। कोर्ट कमिश्नर ने मौके पर रोड से लगे ढाबे व होटल में मदिरापान के रोकथाम हेतु थाना प्रभारियों को समय-समय पर चेकिंग एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किये तथा तहसीलदार को रोड के अवैध कब्जा हटाने हेतु निर्देशित किये साथ ही ट्रैफिक पुलिस एवं परिवहन विभाग को सड़क किनारे खड़े ट्रकों पर नियमित चेकिंग व कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किये।
कोर्ट कमिश्नर के साथ निरीक्षण के दौरान जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू, ट्रैफिक प्रभारी प्रदीप जोशी, नेशनल हाईवे एसडीओ संजय दिवाकर, पीडब्ल्यूडी एसडीओ के. के. सरल, अकलतरा तहसीलदार श्रीमती प्रियंका बंजारा एवं परिवहन उप निरीक्षक श्रीमती मनीषा बाजपेयी उपस्थित रहे।

Related Articles