बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका,स्कूल परिसर में गंदगी का अंबार,शौचालय में बदबू से बच्चें परेशान …

बम्हनीडीह। वैसे तो विद्यालय को मंदिर का दूसरा नाम दिया गया है यहां तो विद्यालय किसी कूड़ेदान की प्रतीत हो रही है ग्राम पंचायत बम्हनीडीह में बाजार रोड पर स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल परिसर में गंदगी का साम्राज्य है यहां के संचालक दुर्गेश पटेल द्वारा फीस के नाम पर मोटी राशि तो ली जाती है पर सफाई के दृष्टि में जरा सा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा स्कूल परिसर में चारों ओर गंदगी ही गंदगी है ठंड का मौसम चल रहा है, दीपावली के छुट्टी के बाद स्कूल खुल गए हैं, ऐसे में छोटे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है लेकिन इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन व शिक्षा विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं सरकार आम जनमानस को सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास कर रही है लेकिन अधिकारियों कर्मचारियों व निचले तबके की मनमानी के चलते सरकार के यह प्रयास धूमिल हो रहे हैं स्कूली बच्चे गंदगी के बीच पढ़ने को मजबूर हैं । बीते रोज नईदुनिया की टीम स्कूल पहुंची तो स्कूल परिसर में चारों ओर यह गंदगी फैली पड़ी थी बच्चों के परिजन से बात की तो उन्होंने बताया कि कई महीनों से बच्चे गंदगी के माहौल में पढ़ाई कर रहे हैं कई बार स्कूल के शिक्षकों से इस मामले पर चर्चा की तो शिक्षकों ने बताया कि यह कार्य यहां के संचालय का है लेकिन संचालक आए दिन नदारत रहते है तो हम क्या करे।

गंदे पानी पीने को मजबूर , महीने से सिंटेक्स की सफाई नहीं – ड्रीम इंडिया इंग्लिश मीडियम स्कूल में आए दिन गंदगी को लेकर पालकों की शिकायत बनी रही है पालकों से बात करने पर पता चला कि स्कूल के संचालय दुर्गेश पटेल फीस के नाम पर अनाप शनाप पैसा तो ले लेते है लेकिन साफ सफाई हेतु यहां कोई व्यवस्था नहीं करवाई गई है , बच्चो को साफ पानी के बजाय सिंटेक्स में भरे महीने पुराने पानी तक पिलवा दिया जाता है जिसे लेकर कई बच्चे के तबियत बिगड़ने की बात पालकों द्वारा पता चला ।
शौचालय के बदबू से बच्चे परेशान – दरअसल जब ड्रीम इंडिया स्कूल बम्हनीडीह के शौचालय की ओर नजर घुमाई गई तो पता चला कि वह साफ सफाई न होने के कारण वहा छोटे छोटे कीड़े तक लग गए है जिसे देख बच्चे शौच करने से डर रहे है , शौचालय में इतनी बदबू भरी है कि वहा से गुजरना मुश्किल हो रहा है पालकों ने बताया कि शौचालय के बगल में ही बच्चो का क्लास रूम है जहां तक शौचालय की पूरी बदबू जा रही है और साफ सफाई को देख कर बच्चे अब स्कूल जाने से मना कर रहे है ।
गंदगी के बीच रहने से बच्चो को हो सकती है बड़ी बीमारी – ड्रीम इंडिया स्कूल में जगह-जगह फैली गंदगी बीमारियों का कारण बन रही है यह फैले गंदगी पर जब मक्खी बैठती है और बाद में यही मक्खी जब बच्चो के टिफिन बॉक्स पर बैठती है तो वहां बैक्टीरिया छोड़ जाती है यही बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश करते हैं, जिससे बच्चो में पेट संबंधी बीमारियां होती है कई बार इससे पेट में कीड़े भी हो जाते हैं, जो बाद में रक्त की कमी का कारण बनते हैं जिससे हैजा, टाइफाइड, उल्टी, दस्त, कैंसर, पेट में कीड़ें लगना, संक्रमण, मलेरिया, डेंगू, तपेदिक आदि कई तरह की बीमारियाँ फैल सकती है गंदगी के कारण बहुत सी पेट की बिमारियाँ हो जाती है लीवर, किड़नी आदि की भी समस्याएँ हो जाती है गंदा पानी लगातार पीने से किड़नी के भी खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।
गंदगी संबंधित जानकारी मिली है तत्काल सफाई हेतु प्रिंसिपल को सूचित किया जाएगा , सफाई न बरतने पर स्कूल पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी – महेंद्र धर दीवान, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह।