Uncategorized

स्वास्थ्य अमले ने पीलिया प्रभावित मोहल्ले का लिया जायजा, 144 घरों में जाकर किया स्वास्थ्य सर्वेक्षण …

img 20241212 1054064684780981855688992 Console Corptech

चांपा में पीलिया पैर पसार रहा है। वार्ड नं. 21 और 24 में करीब 2 दर्जन लोगों में पीलिया का प्रभाव देखा जा रहा है। इनमें ज्यादातर बच्चे है, जो अधिकतम 10 से 15 साल के आसपास है। इधर मामले की खबर मिलते ही स्वास्थ्य अमला ने पहुँचकर करीब डेढ़ दर्जन लोगों का ब्लड सेम्पल कलेक्ट किया। वही 144 घरों में जाकर सर्वे की।इस तरह एकाएक 2 दर्जन लोगों में पीलिया होने से हड़कंप मचा हुआ है।

चांपा में नगर पालिका पाइप लाइन के जरिए जल आपूर्ति कराती है।इसके लिए दो फिल्टर प्लांट और लगभग आधा दर्जन पानी टंकियों के माध्यम से पूरे शहर में पेयजल की आपूर्ति कराई जाती है।अभी पिछले पखवाड़े भर से वार्ड नं. 21 और 24 में पीलिया का प्रकोप खासकर 10 से 15 साल के बच्चों में देखा जा रहा है।मामले की खबर मिलते ही कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम रात को ही आनन फानन में प्रभावित स्थल पहुँची और उन्होंने जायजा लिया।इसके बाद गुरुवार की सुबह सीएमएचओ डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया, बीएमओ आजम्बर सिंह,बीपीएम सुरेश जायसवाल, बीटीओ बीरेंद्र अहीर सहित स्वास्थ्य विभाग के टीम ने मौके पर पहुँचकर करीब डेढ़ दर्जन लोगों का ब्लड सेम्पल लिया।इसके अलावा पूरे मोहल्ले में घूमकर जायजा लेते हुए करीब 144 घरों में जाकर स्वास्थ्य संबंधी सर्वे किया।लोगो को स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें एहितयात बरतने को कहा। इसके साथ ही पीएचई और नगर पालिका की टीम ने पानी का सेम्पल लिया। स्वास्थ्य अमला ने दूषित पानी की वजह से लोगों में पीलिया होने की आशंका जताई है। आपको बता दे कि शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप कई जगह नाली से होकर गुजरी है। संभावना जताई जा रही हैं कहीं से पाइप लीकेज होकर नाली का पानी उसमें से होते हुए लोगों के टेपनल तक पहुँच रहा है। जिसका दुष्प्रभाव लोगो मे दिख रहा है।बहरहाल पानी और ब्लड सेम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर बच्चों को किस वजह से पीलिया अपनी चपेट में ले रहा है।

img 20241212 111854550227893721609908 Console Corptech
ब्लड सेम्पल लेते स्वास्थ्य विभाग की टीम …

नगर पालिका ने शहर में कराई मुनादी – शहर में एकाएक लोगों में पीलिया का प्रकोप बढ़ने को लेकर नगर पालिका ने एहतियात के तौर पर शहर में मुनादी कराई है। नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत का कहना है कि पानी को पीने से पहले अच्छी तरह से उबाल लिया जाए।साथ ही वितरित की गई क्लोरीन की दवा का भी उपयोग शुद्ध पानी के लिए किया जाए।उन्होंने लोगो से अपील की है कि नल के पानी गंदा या दूषित होने की स्थिति में तत्काल इसकी सूचना वार्ड पार्षद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं नगर पालिका को दी जाए।

नगर पालिका पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन का विस्तार की है लेकिन देखा जा रहा है कि ज्यादातर पानी सप्लाई के लिए बिछी पाइप लाइन नाली के ऊपर या नाली से होकर गयी है।कहीं भी पाइप लाइन लीकेज होने से नाली का पानी पाइप लाइन में जा रहा है जिससे लोगों के घरों में नाली का गंदा पानी पहुँच रहा है जिससे लोग बीमार पड़ रहे है।इस ओर ध्यान देना अति आवश्यक हैं।इस गंभीर समस्या का हल निकलना अत्यंत आवश्यक है। अब देखते है इतना होने के बाद नगर पालिका इस ओर क्या कार्रवाई करती है।

Related Articles