Uncategorized

पुलिस ने दो नाबालिग अपहृताओं को किया बरामद, जेल दाखिल …

img 20250305 wa00772431108024002882892 Console Corptech

जांजगीर-चाम्पा। जिले की बम्हनीडीह एवं बलौदा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में अपहृत नाबालिग बालिकाओं को बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पहला मामला – बम्हनीडीह थाना क्षेत्र – थाना बम्हनीडीह अंतर्गत आरोपी संजय जोशी (23 वर्ष), निवासी कपिस्दा द्वारा नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया था। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर दिनांक 09.01.2025 को मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया। पूछताछ में आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर शोषण किए जाने की पुष्टि हुई। इस पर आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 87, 64(2)(ड) BNS एवं 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिनांक 04.03.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

बलौदा थाना क्षेत्रइसी तरह थाना बलौदा क्षेत्र में आरोपी रवि चौहान (27 वर्ष), निवासी पहरिया द्वारा एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाने का मामला दर्ज हुआ था। इस पर दिनांक 02.03.2025 को धारा 137(2) BNS के तहत विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया। पूछताछ में आरोपी द्वारा शारीरिक शोषण किए जाने की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर धारा 137(2), 96, 64 BNS एवं 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान– इन दोनों मामलों में थाना बम्हनीडीह से निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव (थाना प्रभारी), सउनि. सुनील टैगोर, प्र.आर. सुनील सिंह सिसोदिया एवं साइबर सेल के प्र.आर. विवेक सिंह तथा थाना बलौदा से निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव (थाना प्रभारी), प्र.आर. मुकेश यादव और आरक्षक श्याम राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles