“छप्पन भोग” का अतिशीघ्र भव्य शुभारंभ, अब चांपा में मिलेगा मिठाई और नमकीन का अनोखा स्वाद …

चांपा। शहरवासियों के लिए खुशखबरी है, परशुराम चौक स्थित “छप्पन भोग” का अतिशीघ्र शुभारंभ परशुराम चौक चांपा में होने जा रहा है। मिठाईयों और नमकीन के साथ ही यहां बेकरी आइटम, नाश्ता और साउथ इंडियन व्यंजन भी उपलब्ध रहेंगे।
“छप्पन भोग” में खास तौर पर ताज़ी और शुद्ध मिठाइयाँ,नमकीन, स्वादिष्ट स्नैक्स और विविध प्रकार के पकवान ग्राहकों के लिए तैयार किए जाएंगे। यहां जन्मदिन, पार्टी और विशेष अवसरों के लिए केक और बेकरी प्रोडक्ट्स की भी सुविधा रहेगी।उद्घाटन की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। दुकान संचालक संदीप गुप्ता का कहना है कि इसके शुरू होने से चांपा शहरवासियों को मिठाई और नमकीन का नया और बेहतरीन विकल्प मिलेगा। स्वाद और गुणवत्ता के साथ यह दुकान ग्राहकों की पहली पसंद बनने की ओर अग्रसर है।
छप्पन भोग का शुभारंभ – चांपा के परशुराम चौक पर “छप्पन भोग” का भव्य शुभारंभ अतिशीघ्र होने वाला है। यहां ग्राहकों को शुद्ध मिठाइयाँ, नमकीन, बेकरी, नाश्ता और साउथ इंडियन व्यंजन एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। स्वाद और गुणवत्ता के साथ यह नया ठिकाना अब शहरवासियों की पहली पसंद बनने को तैयार है।