
चांपा। पूर्व नगर पालिका सीएमओ स्व. शशि शुक्ला की पुण्यतिथि के अवसर पर शासकीय कन्या टाउन स्कूल चांपा में आज न्यौता भोजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्व. शशि शुक्ला की धर्मपत्नी श्रीमती इंदु देवी शुक्ला एवं पुत्र शिक्षक राजीव नयन शुक्ला द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, वार्ड पार्षद पुरुषोत्तम देवांगन और कृष्ण कुमार देवांगन विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भी सहभागिता की।

कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव का विशेष रूप से सम्मान किया गया। इस मौके पर उपस्थित जनों ने स्व. शशि शुक्ला के समाज सेवा और प्रशासनिक योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में सौहार्दपूर्ण वातावरण में उपस्थित सभी अतिथियों और छात्रों ने भोजन ग्रहण किया।
इस आयोजन के माध्यम से स्व. शशि शुक्ला के व्यक्तित्व और उनके योगदान को याद करते हुए, उनके प्रति सम्मान और श्रद्धा प्रकट की गई।