
चांपा। स्थानीय तहसील कार्यालय परिसर में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चांपा सत्र न्यायालय के न्यायाधीश असलम खान, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष भीमन थवाईत, प्रेस क्लब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, नपा उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह खटकर,पार्षद, नगर मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित नगर के अधिवक्ता और सम्मानित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान होली के पारंपरिक रंग और उल्लास का माहौल बना रहा। उपस्थित अतिथियों ने आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।
समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने होली के गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और नगरवासियों ने एक-दूसरे के साथ मिठाइयां बांटकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस आयोजन से नगरवासियों के बीच आपसी सौहार्द्र और एकता का संदेश प्रसारित हुआ।