दीपक बैज को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि टिंकू मेमन ने दी बधाई …

चांपा। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नया चेहरा उतारा है।मोहन मरकाम की जगह अब प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सांसद दीपक बैज को बड़ी जिम्मेदारी दी है।सांसद दीपक बैज को नई जिम्मेदारी मिलने पर समर्थकों सहित शुभचिंतकों के द्वारा दूरभाष और सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई का सिलसिला जारी कर दिया गया है। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि टिंकू मेमन ने सांसद दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर शुभकामनाएं देते हुवे विश्वास जताया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी।उन्होंने आगे कहा कि बस्तर सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में निश्चित रूप से मजबूती आएगी,परिणाम स्वरूप सरकार और संगठन में तालमेल बैठेगा।जिससे राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने से अब कोई रोक नहीं सकता।
