

चांपा। जिले में संचालित आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम अंतर्गत माह जनवरी के जिला स्तर एवं फरवरी का ब्लॉक स्तर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुरदा की शिक्षिका रेखा देवांगन को पोस्ट आफ द मंथ अवार्ड जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा में प्रदान किया गया । जिला परियोजना समन्वयक राजकुमार तिवारी , एपीसी प्रदीप शर्मा द्वारा रेखा देवांगन को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर संम्मानित किया गया । विनोबा एप शिक्षक समुदाय के लिए एक ऐसा मंच है जहाँ शिक्षकों के कार्यो की पहचान और सराहना होती है ।शिक्षक विद्यालयीन शैक्षणिक गतिविधियों को ऐप के माध्यम से साझा करते है । यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है । यह हर महीने शिक्षकों के द्वारा पोस्ट किए गए उनके कार्य गतिविधियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से पहचान कर शिक्षकों को उनके अच्छे कार्य के लिए विजेता घोषित कर ब्लॉक एवं जिला स्तर पर पोस्ट आफ मंथ अवार्ड दिया जाता है । ओपन लिंक्स फाउण्डेशन की यह अभिनव पहल है । शिक्षक समुदाय जुड़कर अपने नवाचारी गतिविधियों को ऐप में अपलोड करते है । गतिविधियों को अभिव्यक्त करने का एक अच्छा माध्यम है । इस अवसर पर विनोबा ऐप के जिला समन्वयक अजहर , भूपेंद्र चंद्रा सहित जिले के शिक्षकगण उपस्थित थे ।

