Uncategorized

चांपा में धर्मान्तरण की आशंका पर बवाल, 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज …

img 20250413 wa00601982193131751075438 Console Corptech

जांजगीर-चाम्पा। चांपा शहर में शनिवार को उस वक्त तनाव फैल गया जब लायंस चौक स्थित एक तीन मंजिला इमारत में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन की आशंका सामने आई। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जब देशभर में श्रद्धालु पूजा-अर्चना में लीन थे, उसी समय यहां प्रार्थना सभा की आड़ में कथित रूप से धर्मान्तरण का प्रयास किया जा रहा था।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

सूत्रों के अनुसार, चाम्पा ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी लोग इस सभा में शामिल होने आए थे। धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती गई और महिलाएं, पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। इसी बीच भाजपा नेता एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना मिली और वे मौके पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि सभा में शामिल अधिकतर लोग हिंदू धर्म से हैं और बातचीत के दौरान धर्मान्तरण की आशंका प्रकट हुई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250413 wa00597399196986181651423 Console Corptech

बजरंग दल ने इसकी सूचना तुरंत चाम्पा पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी जे पी गुप्ता टीम के साथ स्वयं मौके पर पहुंचे और प्रार्थना सभा स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने वहां धर्म परिवर्तन से जुड़ी सामग्री, धार्मिक पुस्तकें और पोस्टर जब्त किए। इसके अलावा सभा में बीमारी ठीक करने के नाम पर लोगों को प्रभावित करने का भी आरोप सामने आया।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उन पर धार्मिक उन्माद फैलाने और धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का आरोप है। वहीं, पुलिस ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को समझाइश देकर उनके घरों को रवाना किया और स्थिति को शांत किया।

यह मामला ऐसे समय पर सामने आया है जब देशभर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में धार्मिक भावनाएं चरम पर थीं। ऐसे में चाम्पा की यह घटना न सिर्फ स्थानीय स्तर पर बल्कि प्रदेश में भी चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और किसी भी प्रकार की धार्मिक सौहार्द्र में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles