Uncategorized

धर्मांतरण के मामले में चांपा पुलिस की कार्रवाई, 4 आरोपी जेल दाखिल  …

img 20250413 wa00713622363483790607098 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में चाम्पा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए धर्मांतरण के प्रयास में लगे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपियों पर बीमारी ठीक करने का झांसा देकर लोगों को मानसिक रूप से प्रभावित कर प्रलोभन के जरिए धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस को 12 अप्रैल को सूचना मिली थी कि बीडीएम हॉस्पिटल रोड स्थित मोदी कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर कुछ लोग आसपास के ग्रामीणों को इकट्ठा कर प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा रहे हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी यदुमणी सिदार को अवगत कराया गया। अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़ लिया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. जैक्सन बिन्नी बिल्फ्रेड (40), निवासी इंदौर, मध्य प्रदेश
  2. योगेश कुमार साहू (20), निवासी तेलीबांधा, रायपुर
  3. हेतल विनुभाई मेकवान (40), निवासी इंदौर, मध्य प्रदेश
  4. अनुसुइया अनंत (37), निवासी चांदुपारा, चाम्पा

पूछताछ में आरोपियों ने बीमारी ठीक करने और आर्थिक सहायता देने के बहाने से ग्रामीणों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, टीवी, साउंड सिस्टम और प्रचार सामग्री भी बरामद की है।

पुलिस ने मामले में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3 और धारा 299 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जेपी गुप्ता, उप निरीक्षक भवानी सिंह, एएसआई अरुण सिंह, मुकेश पांडे, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, वीरेंद्र टंडन, अजय चतुर्वेदी तथा आरक्षक मुद्रिका दुबे व सुमंत।

Related Articles