Uncategorized

चाकू लहराकर लोगों को डराने वाला आरोपी चांपा पुलिस के हत्थे चढ़ा …

img 20250816 wa01154390820924811203036 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। चांपा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चाकू लहराकर लोगों को भयभीत करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान युवराज पटेल उर्फ बड़े दाऊ (21 वर्ष), पिता नेतराम पटेल, निवासी हथनेवरा थाना चांपा के रूप में हुई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

सूत्रों के अनुसार, ग्राम हथनेवरा स्थित श्याम कॉम्प्लेक्स के पास आरोपी बटनदार चाकू लहराकर राहगीरों को डरा-धमका रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमनी सिदार के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी चांपा जे पी गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

आरोपी के कब्जे से एक धारदार बटनदार चाकू जब्त किया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी. गुप्ता एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles