Uncategorized

खंडहर में तब्दील हुआ पौनी पसारी : लाखों खर्च कर नगरपालिका ने खुद बर्बादी को दिया न्योता …

img 20241123 wa01114534535430592484832 Console Corptech

चांपा। शहर के विकास के नाम पर नगरपालिका ने लाखों रुपए झोंक कर पौनी पसारी हाट बाजार का निर्माण तो करा दिया, लेकिन उपयोग की योजना विफल कर खुद ही उसे खंडहर बना दिया। करीब चार साल पहले तैयार हुए इस मार्केट में आज तक एक भी दुकान शुरू नहीं हो सकी। आलम यह है कि अब ये स्थान सिर्फ शराबियों का अड्डा बन गया है और जनता के पैसे की बर्बादी का जीता-जागता उदाहरण बना खड़ा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

नगरपालिका मार्ग में बने इस पौनी पसारी को सुव्यवस्थित व्यापारिक केंद्र बनाने का सपना दिखाया गया था। पर हकीकत यह है कि निर्माण के बाद न तो यहां कोई व्यवसायी बैठा, न कोई योजना बनाई गई और न ही कोई जिम्मेदार इसे संवारने की सुध ले रहा है। अब यह भवन जर्जर होता जा रहा है और अव्यवस्था की भेंट चढ़ चुका है।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

सड़क पर लगने वाले अस्थायी बाजारों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लेकिन नगर प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। न कोई वैकल्पिक व्यवस्था, न कोई योजना – बस जनता की गाढ़ी कमाई यूं ही मिट्टी में मिलती नजर आ रही है।

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना में पौनी पसारी के माध्यम से छोटे व्यापारियों को छत और सुविधा देने का मकसद था। चांपा में भी इसी उद्देश्य से निर्माण था, लेकिन धरातल पर यह शराबियों के बैठकर पीने के उत्तम व्यवस्था के काम आ रही है।

नगरपालिका की उदासीनता का आलम यह है कि इस सुनसान भवन में अब नशेड़ी खुलेआम बैठते हैं। मानो उन्हें यहां बैठने की बाकायदा व्यवस्था कर दी गई हो। नगरवासी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर लाखों रुपये खर्च कर यदि यही हाल करना था तो निर्माण ही क्यों किया गया?

अब सवाल है – क्या कोई जवाबदेही तय होगी? या पौनी पसारी यूं ही शराबियों और अराजक तत्वों का अड्डा बनकर खंडहर में तब्दील होता रहेगा?

आबंटन हुए व्यवसायियों को पुनः अंतिम सूचना दी जाएगी उसके बाद भी दुकान नही खोलने पर उनका आबंटन रद्द किया जाएगा – प्रदीप नामदेव, अध्यक्ष नपा चांपा।

Related Articles