Uncategorized

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 42 मवेशियों की तस्करी करते 2 आरोपी व 2 नाबालिग गिरफ्तार …

img 20250430 wa00324501632473848751196 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध पशु तस्करी पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पामगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 42 नग मवेशियों की तस्करी करते हुए दो आरोपियों तथा दो विधि विरुद्ध संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शिव कुमार चंदेल उम्र 37 वर्ष, निवासी राहौद खैय्यापारा और दीपक यादव उम्र 21 वर्ष, निवासी धरदेई शामिल हैं। इनके साथ दो नाबालिग भी इस अवैध गतिविधि में लिप्त पाए गए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में पामगढ़ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्ति बड़ी संख्या में मवेशियों को अवैध तरीके से रस्सी से बांधकर और डंडों से मारते हुए ग्राम भैसो से राहौद होते हुए धरदेई ले जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम भैसो के सागौन बाड़ी मेन रोड पर घेराबंदी कर रेड की, जहां मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर फरार हो गया।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

पुलिस द्वारा मौके पर 12 नग काले बछड़े, 6 नग सफेद बछड़े और 24 नग लाल खैरा बछड़े, कुल 42 नग मवेशी (अनुमानित मूल्य ₹1,68,000) तथा 3 मोबाइल फोन (कीमत ₹11,000) बरामद किए गए। कुल जब्ती की कीमत ₹1,79,000 आंकी गई है।आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11डी के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मौके से फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा (थाना प्रभारी पामगढ़), सहायक उपनिरीक्षक सरोज पाटले, संतोष बंजारे, आरक्षक रज्जू रात्रे, श्याम सरोज ओग्रे, टिकेश्वर राठौर तथा थाना पामगढ़ की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles