छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाबिलासपुररायपुर

दक्षिण भारत यात्रा के लिए कल सुबह चांपा रेलवे स्टेशन रवाना होगी विशेष ट्रेन, लोगों से समय पर स्टेशन पहुंचने की अपील…

चांपा। दक्षिण भारत यात्रा के लिए 10 जनवरी को सुबह 9.05 बजे चांपा रेलवे स्टेशन से समय प्रातः 9:05 बजे विशेष ट्रेन रवाना होगी। यह अंतिम जानकारी रेलवे प्रशासन द्वारा प्राप्त अधिकृत पत्र के आधार पर दी जा रही है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

यात्रा में जाने वालों को चांपा रेलवे स्टेशन में सुबह 8 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके बाद विशेष ट्रेन सुबह 9. 05 बजे चांपा स्टेशन से छूटेगी। इसी तरह यह ट्रेन सुबह 10.05 बजे बिलासपुर स्टेशन से रवाना होगी। बिलासपुर या क्षेत्र के यात्रियों को सुबह 9.30 बजे तक बिलासपुर रेलवे स्टेशन में रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके अलावा रायपुर व आसपास क्षेत्र के यात्रियों को रायपुर रेलवे स्टेशन में सुबह 11.30 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी। वहीं रायपुर स्टेशन से ट्रेन दोपहर 12.05 बजे छूटेगी। इस दौरान सांसद गुहाराम अजगले, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत, डीबी वेंचर्स के डायरेक्टर धीरेंद्र बाजपेई, चांपा टीआई मनीष परिहार, नगरपालिका सीएमओ प्रहलाद पांडेय आदि की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर यात्रा के लिए विशेष ट्रेन को रवाना किया जाएगा। यात्रा करने वाले सहित शहर के गणमान्य नागरिकों से समिति के लोगों ने अपील की है कि वे चांपा रेलवे स्टेशन पहुंचकर यात्रियों को मंगल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दें।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles