
चांपा। नगर पालिका परिषद चांपा द्वारा दिनांक 23 अप्रैल 2025 को जारी एक महत्वपूर्ण पत्र में अवैध जल कनेक्शन से संबंधित जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिए गए हैं। यह पत्र उप अभियंता लव अग्रवाल को संबोधित किया गया है, जिसमें नगर के पेयजल व्यवस्था के सुधार के उद्देश्य से वार्ड क्रमांक 01 से 27 तक के सभी अवैध जल कनेक्शनों की जानकारी सर्वे के माध्यम से प्रस्तुत करने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि 09 अप्रैल 2025 को परिषद की बैठक में प्रस्ताव क्रमांक 06 पारित किया गया था, जिसमें नगर में पेयजल व्यवस्था की चर्चा करते हुए अवैध जल कनेक्शन की समस्या को चिन्हित किया गया। इस संदर्भ में निर्णय लिया गया कि सभी वार्डों में घर-घर जाकर सर्वे किया जाए और अवैध जल कनेक्शनों की सूची तैयार की जाए।मुख्य नगर पालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर ने निर्देशित किया है कि यह सर्वे कार्य 15 दिनों के भीतर पूर्ण किया जाए और रिपोर्ट विभाग को सौंप दी जाए। इस पत्र की प्रतिलिपि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा एवं कार्यपालन अभियंता को भी सूचनार्थ भेजी गई है।
इस कार्रवाई का उद्देश्य नगर में व्यवस्थित एवं न्यायसंगत जल वितरण सुनिश्चित करना है, जिससे अनधिकृत जल उपयोग को रोका जा सके और जल संसाधनों का सही प्रबंधन किया जा सके। यह कदम नगर की जल प्रबंधन व्यवस्था को मजबूत करेगा तथा नागरिकों को नियमित और स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
इस पहल से यह भी अपेक्षा की जा रही है कि नगर के निवासी स्वेच्छा से अपने जल कनेक्शन को वैध करवाएंगे और नगर परिषद के प्रयासों में सहयोग प्रदान करेंगे।