Uncategorized

शारदा नवदुर्गा समिति सोंठी ने 50 कन्याओं की पूजा कर कराया कन्या भोज

img 20241011 wa00705163098239320892315 Console Corptech

चांपा। शारदा नवदुर्गा उत्सव नया गुड़ी विनायक चौक सोंठी ने शुक्रवार अष्टमी पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर 50 कन्याओं का पूजन कर कन्या भोजन कराकर आशीर्वाद लिया ।समिति के अध्यक्ष शिवप्रकाश जायसवाल एवं उनकी धर्मपत्नी एवं समिति के सदस्यों ने कन्याओं का पूजा अर्चना कर उन्हें भोजन कराया और उपहार भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किये । इस अवसर पर आचार्य लवकुश दुबे , इंदल वस्त्रकार , रमेश यादव , ललित श्रीवास , छोटू श्रीवास , दिनेश पटेल , रामकुमार यादव , सुरेश वस्त्रकार , जगजीवन वस्त्रकार , नरेंद्र केंवट , छोटेलाल यादव ,पंकज साहू ,जयनारायण ढीमर , प्रहलाद वस्त्रकार , छतराम पटेल सहित समिति के सदस्य मौजूद थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles